क्या आप भी newborn photography करना चाहते हैं यदि हां तो आपके लिए यह कंटेंट काफी helpful साबित हो सकता है। बहुत सारे photographers wedding photographing तो कर लेते हैं लेकिन बच्चों की photography करने में काफी परेशानी होती है अगर हम यूं कहें cute से प्यारे से नन्हे मुन्ने बच्चों की वह प्यारी photos camera में कैद करना जिसको हर कोई देखना पसंद करता है।

आज के इस content के माध्यम से नवजात बच्चे की photography कैसे की जाए। इस से related वह सभी tips and tricks देने वाला हूं। जिसकी मदद से आप newborn photographer बन सकते हैं। तो चलिए इस content को शुरू करते हैं।
What is newborn photography
Newborn वह photography है, जिसमें नवजात शिशुओं व छोटे बच्चों की photo camera में कैद की जाती हैं। हर किसी का मन होता है, कि अपने छोटे से प्यारे से बच्चे की एक अच्छी सुंदर प्यारी photo कैद की जा सके, ताकि future में अपने बच्चों को बड़े होने पर उनकी cuteness को दिखाएं ताकि वह भी अपना बचपन देख सकें। newborn photography नए माता–पिता बनने बालों के लिए कुछ निम्नलिखित tips and tricks बताने वाला हूं, जिसकी मदद से आप अपने घर पर ही photoshoot कर सकते हैं।
Newborn photoshoot ideas & what is posed newborn photography? In Hindi
छोटे बच्चों का नवजात शिशु की photography करने के लिए कुछ हमने ideas बताए हैं। जिसकी help से आप अपने घर पर ही अच्छी–अच्छी photos अपने परिवार के साथ ले सकते हैं।
Frog pose
Frog pose एक ऐसा pose है, जिसे हर बच्चे के माता–पिता पसंद करते हैं। इस पोज के दौरान baby comfortable व सुरक्षा महसूस करता है। सामान्य तौर पर इस पोज में बच्चों की टांगे अगल बगल रखनी पड़ती है तथा बच्चे के हाथ उसके सिर के नीचे दाढ़ी के नीचे रखना पड़ता है। यह pose बच्चे को काफी बेहतरीन look provide करता है।
Wrapped pose
इस pose की photographyकरने काफी आसान होती है और इसमें किसी चीज की आवश्यकता भी नहीं होती है। इसमें अपने बच्चे के हाथों को सावधानी से अंदर या बाहर लपेटे। आपको ध्यान देगा होगा, कि बच्चे को सुरक्षित comfortable महसूस हो।
Womb pose
इस pose का look बिल्कुल ऐसा आता है जैसा कि बच्चा गर्भाशय में हो इसलिए इसको womb pose कहते हैं। यह पोज बच्चे को automatic comfortable लगता है। यह pose वाकई में बेहतरीन poses में से एक है। इस pose की फोटोग्राफी बच्चे का जिस तरह face दिख रहा उस तरफ से यह photo click करेंगे, तो काफी अच्छा look देखने को मिलेगा।
Newborn photography tips in hindi
Newborn photography करने के लिए माता पिता दोनों का सहयोग होना जरूरी है यदि आप योजना बद तरीके से newborn photography करते हैं तो काफी आपको बेहतरीन लुक देखने को मिलेगा छोटे new born बच्चे बहुत जल्दी करवटें बदलते रहते हैं इसलिए आप को ध्यान देना होगा कि उन्हीं करवटों में से कोई खास pose बनेगा। इसलिए camera man को तैयार रहना है और photo को click करना है। यह तभी संभव हो सकता है, जो बच्चा सो रहा हो या आराम कर रहे हो या शांत हो।
यh important हो जाता है कि photo studio का environment कैसा है बच्चे के हिसाब से photo studio का environment होना चाहिए छोटे बच्चों को गर्म vatavaran पसंद होता है इसलिए किसी भी AC का इस्तेमाल ना करें। newborn photographer बताते हैं कि छोटे शिशुओं के लिए studio का temperature 70 डिग्री होना चाहिए।
NEwborn photographer बताते हैं कि बच्चे जो सो रहे हो तभी photo लेनी चाहिए क्योंकि वह नींद के दौरान अपनी position को अलग अलग तरीके से change करते हैं। बच्चे natural lightमें काफी अच्छा comfortable feel करते हैं इसलिए जितना हो सके natural light का उपयोग करें। यदि आप घर में newborn करना चाहते हैं। तो सुबह के समय natural light में newborn photography कर सकतें हैं।
Post production for newborn photography
जब आप newborn photography कर ले उसके बाद बच्चे के लाइट bedroom व Photoshop को साफ करने वाले तैयार रहना चाहिए। बहुत सारे बच्चों को वह नवजात शिशु को देखा गया है, कि उनके skin पर दाग धब्बे व मुंहासे मौजूद होते हैं इसलिए उनका ख्याल रखना बहुत आवश्यक है।
Newborn photography other tips in hindi
हमने निम्नलिखित newborn photography से संबंधित tips दिए हैं। यह tips photo shoot से पहले चालू की जाती है।
- Photo shooting से पहले माता पिता photographer से आमने–सामने मिले ताकि उनके जो भी प्रश्न है वह clear हो सके ताकि photoshoot के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो।
- New born के दौरान नन्ना प्यारा शिशु थका हुआ नहीं होना चाहिए, और इसके अतिरिक्त शिशु ने पूरी नींद पूरी कर ली हो।
- बच्चे के माता पिता photographer से बच्चे की dress के बारे में clear जानकारी ले लें।
- Photographer करते समय बच्चे का एक बेहतर look दिखे।
- बच्चे की photography करते समय उसका पसंदीदा खेल या फिर कोई अन्य favourite चीज को अवश्य शामिल करें ताकि photography के समय बच्चे के और भी अच्छे look आ सके।
- यदि बच्चे के माता पिता कोई different pose पसंद हो तो वह भी newborn photography में शामिल कर सकते हैं।
Also, Read
Conclusion
दोस्तों इस Article ‘Newborn Photography In Hindi’ से क्या सीखा आपको Article कैसा लगा? आप आगे किस तरह के Article हमारी इस Website पर चाहते हैं? आप यह सारी Problem/Questions आप मुझे नीचे Comment Box में पूछ सकते हैं। और जितनी जल्दी होगा मैं आपको उसका Reply दे दूंगा।