कुछ लोगों का dream होता है, कि हम भी एक iPhone का एक अच्छा phone ले सके। लेकिन कुछ लोगों के पास budget ना होने की वजह से उनका dream अधूरा रह जाता है। क्योंकि एक normal iPhone की कीमत से ₹40000 शुरुआत होती है। लेकिन अब उन लोगों का iPhone लेने का dream पूरा होने वाला है। क्योंकि Apple एक हाल ही में iPhone launch करने वाला है, जी हां यह iPhone se series के तहत launch किया जाएगा, जिसकी कीमत बहुत ही cheapest होने वाली है। आज इस article में जानेंगे, कि iPhone SE 3 की release date क्या है, iPhone SE 3 की कीमत क्या होने वाली है, ऐसे ही तमाम question के answer देने वाले हैं, तो चलिए article की शुरुआत करते हैं।

क्या खास है iPhone SE 3 में?
कुछ secret reports के साथ पता चला है कि iPhone SE 3 5G support के साथ launch हो सकता है। जोकि iPhone SE 3 को 5G support कहो ना खास बनाता है। इस फोन की display 4.7 inches की देखने को मिल सकती है। Apple के इस iPhone में fingerprint sensor lock button पर देखने को मिल सकता है। टिप्स्टर ने हाल ही में खुलासा करते हुए कहा, कि हम एक iPhone se series पर काम कर रहे हैं। इस खुलासे से पता चलता है, कि यह iPhone se 3 2022 में देखने को मिल सकता है। यदि rear camera की बात करें, तो इस iPhone SE 3 में single camera देखने को मिल सकता है। iPhone se 3 में LCD display देखने को मिल सकती है, इस iPhone का design iPhone se 2020 या फिर iPhone 8 के समान हो सकता है। छोटी display पसंद करने वाले लोगों के लिए यह iPhone खास होने वाला है, क्योंकि इस iPhone की display 4.7 inch कि देखने को मिलेगी।
iPhone SE 3 Release Date
एप्पल के se सीरीज one और two ने तो धमाका ही कर दिया था, इसीलिए apple मजबूरी में आकर iPhone SE 3 बनाने वाला है, पूरी उम्मीद है, कि यह सीरीज 2022 में march या April के बीच में आ जाएगी। लेकिन कुछ report और roomers यह suggestion दे रहे थे, कि iPhone SE 3 2021 में ही आने वाला है। इसलिए मुझे लगता है, कि Apple iPhone SE 3 के अलावा और भी नए product जैसे कि iPad, iPhones MacBook announce करने वाला है। तो आप यह मानकर चलिए कि iPhone se 3 इस साल तो नहीं आने वाला है।
iPhone SE 3 Price In India
iPhone se 3 की price के बारे में बात करें तो इसका price होने वाला ही 40000 से 45000 हजार की cost में क्यूंकि जो se 2 आया था, उसका भी price इसी range में था, और यदि apple को iPhone se 3 बेचना है, तो उसकी प्राइस रेंज price range इसी price range को target करना चाहिए क्योंकि उन्होंने iPhone 12 mini जो lunch किया था उसकी कीमत ज्यादा होने की वजह से वह ज्यादा नहीं बिग पाया था, इसलिए मुझे लगता है, यदि iPhone 13 mini भी apple उसी price range पर रखते हैं, तो वो भी नहीं बिकेगा। इसलिए iPhone se 3 का भी price range 40000 से 45000 के बीच में रखना होगा, और एक बात यह phone छोटा होने वाला है, इसलिए यदि आप इसका price ज्यादा रखेंगे, तो यह नहीं बिकने वाला है। यदि इस iPhone को iPhone se 3 plus में लॉन्च करेंगे, तो इसका प्राइस रेंज 55000 से लेकर 60000 के बीच होने वाली है, क्योंकि यदि प्लस में लॉन्च करेंगे तो फिर यह phone बड़ा होने वाला है, तो इसकी price range भी बढ़ने वाली है।
iPhone SE 3 Design quality
Se 3 की जो display है, वह 4.7 inch की LCD display होने वाली है। तो मेरे हिसाब से इसकी LCD display होना एक bad news है, क्योंकि यादव 2022 में आईफोन ले रहे हैं HD display तो मिलनी ही चाहिए iPhone SE 3 में एक ही कैमरा के साथ launch कर रहा है, तो मेरे हिसाब से यदि 40 से ₹50000 खर्च कर रहे हैं, तो कम से कम double camera तो होना ही चाहिए, तो यह मेरे हिसाब से एक sad news है। लेकिन apple के CAMERE अच्छे होते हैं, इसीलिए मैं उम्मीद करता हूं, कि इस phone का भी camera अच्छा होने वाला है।
iPhone SE 3 Performance and space
iPhone SE 3 की सबसे important चीज यह है, कि इसका processor A15 chip होने वाला है, जी हाँ जो सबसे fasted chip जो कि iPhone 13 में आने वाली है,वही chip iPhone se 3 में देखने को मिलेगी। iPhone की कीमत महंगी होती, लेकिन speed और quality के साथ compromise नहीं करता है। इसके अतिरिक्त इस phone की body iPhone 8 की तरीके की होने वाली है। यदि iPhone SE 3 Plus आता है, तो इसमें iPhone 10R की body देखने को मिल सकती है।
I’ve recently started a blog, the information you offer on this web site has helped me tremendously. Thanks for all of your time & work.
Hello there, I found your website via Google while searching for a related topic, your website came up, it looks good. I’ve bookmarked it in my google bookmarks.
Hello there, I found your web site via Google while looking for a related topic, your web site came up, it looks great. I’ve bookmarked it in my google bookmarks.